Train Services Disrupted at Khalilabad Station Due to Gorakhpur Yard Remodeling ट्रेनों के डायवर्ट होने से स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTrain Services Disrupted at Khalilabad Station Due to Gorakhpur Yard Remodeling

ट्रेनों के डायवर्ट होने से स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 23 April 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों के डायवर्ट होने से स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहता है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य करने के लिए मेगा ब्लाक की चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा जा रहा है। कई निरस्त हो गई हैं। लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन आने के बाद जानकारी लेकर वापस लौट रहे हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर या लखनऊ रवाना हो रहे हैं। लोकल चलने वाली ट्रेनों के निरस्त होने से दैनिक यात्रा करने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य करने के चलते खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। यह कार्य चार मई तक चलेगा। इसलिए कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। वहीं कई निरस्त भी कर दी गई हैं। जिले के रेलवे स्टेशन से परदेश के बड़े शहरों को जाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री निकलते हैं। इससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अधिक भीड़ लग जाती है। पर इन दिनों नजारा बदला है। आम्रपाली अप, बाघ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई गई। वहीं शहीद एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोण्डा पैसेंजर, एलटीटी एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहीं। ट्रेनों का रूट परिवर्तन होने के चलते लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन पर जानकारी करने के बाद ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ व गोरखपुर रेलवे स्टेशन जा रहे हैं। इससे मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ भी हो रही है। रेलवे सटेशन पर पहुंचे विवेक, रामेन्द्र, सुरेन्द्र, संगीता, अंकिता, राम नरायन, जगदीश, नीरज, विनोद कुमार व अन्य यात्रियों ने बताया कि आम्रपाली एक्सप्रेस व एलटीटी एक्सप्रेस से यात्रा करनी थी। लेकिन अब ट्रेन को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। मजबूरी में ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ रहा है। एलटीटी निरस्त रहने से दूसरा विकल्प देखना पड़ेगा। खलीलाबाद स्टेशन अधीक्षक एके गौड़ ने बताया कि कुछ ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। गोरखपुर में मेगा ब्लाक होने से यह समस्या हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।