बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
Meerut News - दौराला में महिला पुलिस ने एक मासूम बच्ची को उसके बिछड़े परिवार से मिलाया। बच्ची, जो सात साल की है, रोते हुए मिली थी। महिला दरोगा मनीषा यादव ने उसे पहचानने की कोशिश की और अंततः बच्ची का परिवार मिल गया।...

दौराला। थाना दौराला की महिला पुलिस की मुस्तैदी से सोमवार देररात एक मासूम बच्ची को उसका बिछड़ा परिवार मिल गया। बच्ची को पाकर परेशान परिवार खुशी से झूम उठा। पुलिस ने बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। थाना दौराला की महिला दरोगा मनीषा यादव ने बताया कि वह काम से दौराला बाजार की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में करीब सात साल की बच्ची रो रही थी। उसके पास एक युवक भी था। बच्ची को रोते देख उन्होंने बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ बता नहीं पाई। युवक से पूछा तो उसने अंदेशा जताया शायद परिवार से बिछड़ गई है। लोगों से बच्ची की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई कुछ बता नहीं पाया। वह बच्ची को महिला हेल्प डेस्क ले आई और उससे बातचीत की तो उसने अपना नाम जीविता और गांव का नाम बहादुरपुर बताया।
बच्ची का फोटो थाना सरधना पुलिस और बहादुरपुर के लोगों को भेजकर पहचान कराई, लेकिन बच्ची के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। मुजफ्फरनगर के सिखैड़ा क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से बच्ची के फोटो के आधार पर पहचान का प्रयास कराया गया। बच्ची की पहचान हो गई। थाने पहुंचे आजादसिंह ने बताया कि वह परिवार संग थाना दौराला के समौली गांव में बच्ची के नाना ब्रहमसिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। समौली गांव में बेटी बिछड़ गई। वह लगातार बेटी को तलाश कर रहे थे। बेटी को पाकर पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।