मायागंज अस्पताल में संक्रमण नियंत्रित करने को नर्सों को दी जाएगी ट्रेनिंग
जेएलएनएमसीएच इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर

भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) की नर्सों को संक्रमण नियंत्रित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण आगामी दो मई को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में होगी। इसमें अस्पताल के विभिन्न विभागों-वार्डों की सिस्टर इंचार्ज को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि वे किस तरह से अस्पताल से निकलने वाले जैविक व मेडिकल वेस्ट का निष्पादन कराकर अस्पताल में संक्रमण दर कम कर सकेंगी। ये निर्णय मंगलवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई जेएलएनएमसीएच इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी की बैठक में लिया गया।
बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण के बाद अस्पताल के सभी विभागों व वार्डों से सैंपल लेकर संक्रमण की जांच कराई जाएगी। उस हिसाब से आगे अस्पताल में संक्रमण दर को रोकने की रणनीति बनेगी। बैठक में इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी जेएलएनएमसीएच के नोडल प्रभारी डॉ. कुमार अमरेश, आईसीयू इंचार्ज डॉ. महेश कुमार, एचओडी मेडिसिन डॉ. अविलेश कुमार, एचओडी माइक्रोबॉयोलॉजी डॉ. अमित कुमार, एचओडी फार्माकोलॉजी डॉ. जितेंद्र कुमार, एचओडी पैथोलॉजी डॉ. सत्येंद्र कुमार, पीएसएम विभाग के डॉ. नदीम अहमद असलमी, रजनी पांडेय, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।