कैंपस से कैनवास तक उठी धरती बचाने की अवाज
Meerut News - -सीसीएसयू कैंपस और निजी विश्वविद्यालयों में समरोह -कैनवॉस पर उतारा प्रकृति का दर्द, पौधारोपण पर

मेरठ। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को कैंपस से कॉलेजों और कैनवॉस तक धरती को बचाने की आवाज उठी। चित्रों और रंगों से विद्यार्थियों ने धरती के दर्द को कैनवॉस पर उकेरा। सीसीएसयू कैंपस में प्राणीशास्त्र विभाग तथा राष्ट्रीय पर्यावरण विज्ञान अकादमी (नेसा) के तत्वावधान में रीओपन: 2025 थीम पर सम्मेलन हुआ। प्रो.बिंदु शर्मा ने कहा हम पृथ्वी को खोकर जीवित नहीं रह सकते। यही हमारा जीवन है। हमें इसे बचाना होगा। प्रो.जावेद अहमद ने कहा हमें सामूहिक प्रयास करते हुए पृथ्वी को बचाना होगा। पहले ही बहुत देर हो चुकी है। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि 22 अप्रैल केवल एक तिथि नहीं बल्कि चेतावनी है कि हमारी धरती अब और बोझ सहन नहीं कर सकती। डॉ.आनंद शर्मा ने कहा नवीकरणीय ऊर्जा बढ़ावा देने के लिए जलवायु सेवाएं एवं वैज्ञानिक आंकड़े आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गए हैं। समारोह में प्रो.बिंदु शर्मा को नेशनल एनवायरनमेंटल साइंस एकेडमी द्वारा ‘नेसा वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड-2025 दिया गया। प्रो.मृदुल गुप्ता, प्रो.बीरपाल, प्रो.जी.सुरेश, प्रो.जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रो.एचएस सिंह एवं प्रो.एसके भारद्वाज सहित विभिन्न विशेषज्ञ रहे।
कैनवॉस पर उतारा पृथ्वी का दर्द
सीसीएसयू कैंपस के ललित कला विभाग में प्रो.अलका तिवारी के निर्देशन में पृथ्वी बचाओ-जीवन बचाओ मुहिम चलाई। फैंसी ड्रेस में विद्यार्थियों ने पृथ्वी के विभिन्न रूप धारण कर पोस्टर, स्लोगन, प्रेरक नारों से धरती को बचाने का संदेश दिया। शालिनी, खालिद, डॉ.पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ.रीता सिंह, शिल्पी शर्मा, शालिनी त्यागी मौजूद रहीं।
महावीर विवि में हरित संदेश से मनाया पृथ्वी दिवस
महावीर विवि के पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण अभियान चलया गया। विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के सरल दैनिक उपाय समझाए गए। कुलपति प्रो.एसडी पांडेय ने कहा हमारे ग्रह का भविष्य हमारे हाथ में है। हम ऐसे जागरूक नागरिकों का निर्माण करना चाहते हैं जो धरती के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखते हों।
आईआईएमटी विवि में छात्रों को किया जागरुक
आईआईएमटी विवि में वैल्यू एजुकेशन सेल, उन्नत भारत अभियान, स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस ने संयुक्त रूप से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। पद्मश्री डॉ.अनिल जोशी ने कहा कि हम भारतीयों की प्रकृति भी बदल गई है। इसका परिणाम यह है हम एक सशक्त भारत नहीं बन पा रहे हैं। डॉ.अवधेश ने छात्रों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई। प्रो.एके चौहान, प्रो.नवनीत शर्मा, डॉ.शोभा द्विवेदी, डॉ.रेनू अग्रवाल, संदीप त्यागी मौजूद रहे। इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्व सृजनात्मकता एवं नवाचार दिवस मनाया गया। निदेशक डॉ.धीरेन्द्र कुमार ने छात्रों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने की अपील की। प्रतियोगिता में कीर्ति, अर्पित, दीपांश कुशवाहा, विजेता स्नेहा, राजेन्द्र किशोर, प्रवेश, वंश वर्मा, वंश एवं खुशी विजेता रहे।
सुभारती विवि में मनाया पृथ्वी दिवस
सुभारती विवि के लिबरल आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज विभाग ने हमारी शक्ति, हमारा ग्रह थीम पर पृथ्वी दिवस मनाया। डॉ.नियति गर्ग ने युवाओं में पारिस्थितिकीय चेतना को बढ़ावा देने को प्रेरित किया। डॉ.लवली एवं जूली ने छात्रों को पृथ्वी के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। डॉ.दिनेश कुमार, डॉ. अमृता चौधरी, डॉ.रूबी, डॉ.सरिता शर्मा, डॉ.मोहिनी मित्तल, डॉ.अजय कुमार वर्मा, कपिल और डॉ.किरण रानी पंवार मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।