चैंबर कार्यालय में जीएसटी कार्यशाला की शुरुआत
भागलपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान करना है। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने जीएसटी फाइलिंग, नोटिस रिस्पॉन्स, रिवर्स...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैंबर कार्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला का उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है। अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष शरद कुमार सालारपुरिया ने की, और संचालन महासचिव पुनीत चौधरी ने किया। पहले दिन आठ व्यापारियों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से संवाद किया। कार्यशाला में सीए पुनीत चौधरी, सीए निलेश कुमार अग्रवाल और सीए यशोवर्धन जैन ने जीएसटी फाइलिंग, नोटिस रिस्पॉन्स, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म और ई-वे बिल जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर उपाध्यक्ष अजीत जैन, रमण साह, गौरव बंसल, श्रवण साह, पीआरओ उज्जैन मालू सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।