सड़क पर यात्री वाहन लगे तो होगी जुर्माने की वसूली
राजधनवार में धनवार मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या को हल करने के लिए अधिकारियों ने मुहिम चलाई। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि नियमों का पालन न करने पर दंड लगाया जाएगा। सभी...

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार मुख्य मार्ग पर बड़ा चौक से गांधी चौक तक जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन, सीओ गुलजार अंजुम, कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन सहित पुलिस बल के जवानों के द्वारा मंगलवार दोपहर मुहिम चलाई गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने बड़ा चौक से गांधी चौक तक अतिक्रमण किए लोगों को सख्त हिदायत दी। कहा कि नगर पंचायत के द्वारा सड़क के दोनों ओर निशान लगाए गए हैं। उक्त निशान के अंदर दुकान, ठेला, खोमचा, दोपहिया, चार पहिया वाहन को लगवाने का निर्देश दिया। कहा कि आज के बाद अगर दुकानदार, दोपहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन मालिक निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें दंडित करते हुए नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने तीन पहिया, चार पहिया, बस आदि वाहनों को बस पड़ाव के अंदर खड़ा करने का निर्देश दिया है। कहा कि सड़क पर यात्री वाहन के ठहराव करने पर उक्त वाहन मालिक से आर्थिक दंड की वसूली की जाएगी। कहा कि आज के बाद निर्देश का पालन नहीं कर रहे लोगों से जिला परिवहन की टीम, अंचल की टीम व नगर पंचायत की टीम के द्वारा सार्वजनिक रूप से बुधवार से दंड की वसूली करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।