Wild Elephants Cause Destruction in Baharagora Village Farmers Protest दूधकुंडी में जंगली हाथियों का उत्पात, फसल रौंदा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsWild Elephants Cause Destruction in Baharagora Village Farmers Protest

दूधकुंडी में जंगली हाथियों का उत्पात, फसल रौंदा

बहरागोड़ा प्रखंड के दूधकुंडी गांव में 2 जंगली हाथियों ने 6 एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया। ग्रामीण रात भर हाथियों को खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाथियों की वजह से किसान आक्रोशित हैं और फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 23 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
दूधकुंडी में जंगली हाथियों का उत्पात, फसल रौंदा

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के दूधकुंडी गांव में 2 जंगली हाथियों का तांडव जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात उक्त गांव में जंगली हाथियों ने 6 एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है। इस कारण ग्रामीणों को रातजग्गा करना पड़ रहा है। 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीणों ने मिलकर दूधकुंडी गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है। वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें।हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा गया था लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं। उक्त गांव जंगल के अंदर होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है। बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं। रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ता है। किसान अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश हैं। किसान चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया जाए। किसानों में से रबिन्द्र मुंडा, रोबिन गिरी, राधू किस्कू, भोटा मुंडा, अजित सिंह, चंदन सिंह आदि की खेत को हाथी द्वारा नस्ट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।