पृथ्वी दिवस धूमधाम से मना
गिरिडीह के बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए कला और ड्रॉइंग बनाई और पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।...

गिरिडीह। बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, बुलाकी रोड में मंगलवार को पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सुंदर-सुंदर आर्ट और ड्रॉइंग बनाई। साथ ही स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से पौधे लगाए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें और भी उत्साहित किया। कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। स्कूल के शिक्षकों ने भी पर्यावरण बचाने के महत्व पर बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताईं। विद्यालय परिवार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।