मनरेगा में जेसीबी मशीन के इस्तेमाल की जांच का आदेश
बेंगाबाद के दुंदो गांव में मनरेगा योजना में कथित जेसीबी मशीन के उपयोग का मामला सामने आया है। बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने जांच का आदेश दिया। बीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि पंचायत सदस्य चुरामन साव ने अपने...

बेंगाबाद। मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव मे मनरेगा योजना मे कथित जेसीबी मशीन का उपयोग किये जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है। बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू को इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ ने जांच का आदेश दे दिया। बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड बीपीओ दीपक कुमार सोमवार को योजना स्थल पर पहुंचे, और मामले की जांच पड़ताल किया गया। इस सिलसिले में बीपीओ दीपक कुमार ने कहा पंचायत सीमित सदस्य चुरामन साव अपने नीजी खेत का समतलीकरण जेसीबी मशीन से करवाया था। वहां मनरेगा से संबंधित कोई योजना पारित नही है। फिर भी बीपीओ ने पंसस को समतलीकरण स्थल पर मनरेगा से संबंधित किसी तरह का कार्य किये जाने पर कार्रवाई करने का चेतावनी दिया है। बतलादें कि दुंदो गांव मे मनरेगा से डोभा कुआं आदि योजना पारित किया गया है। लोगों की माने तो डोभा निर्माण कार्य मे भी मजदूर के जगह जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया है। जबकि कुछ लोगों का कहना था कि जमीन समतलीकरण क़ार्य मे जेसीबी मशीन लगाया गया था। इधर बीपीओ ने कहा कि मनरेगा से जमीन समतलीकरण का कार्य अभी नही लिया गया है। इधर प्रखंड के अधीन कई पंचायतों मे डोभा निर्माण कार्य मे जेसीबी मशीन के माध्यम से बेधड़क इसकी खुदाई करने की बात बताई जा रही है। जिससे मनरेगा योजना के नियमो की खुले आम उलघंन होने की भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हलांकि प्रखंड कार्यालय से जेसीबी मशीन से डोभा खुदाई करने की बात की पुष्टि नही किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।