Earth Day Seminar at Parasnath College Urging for Environmental Protection डुमरी में विश्व पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsEarth Day Seminar at Parasnath College Urging for Environmental Protection

डुमरी में विश्व पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी

डुमरी में पारसनाथ महाविद्यालय इसरी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने पृथ्वी के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और प्लास्टिक के उपयोग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
डुमरी में विश्व पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी

डुमरी। पारसनाथ महाविद्यालय इसरी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य ने कहा कि आज की जीवन शैली के कारण दिन प्रतिदिन हमारी पृथ्वी दूषित हो रही है। जिस कारण हमलोग प्रकृति का प्रकोप झेल रहे हैं। आज के इस परिवेश में हमें पृथ्वी के संरक्षण के प्रति बहुत ही सजग होना होगा नहीं तो आनेवाला समय बहुत ही दुखदायी हो सकता है। प्रो रीतलाल वर्मा ने कहा कि आज के इस परिवेश में हम लोग प्लास्टिक का उपयोग दिन प्रतिदिन कर रहे हैं जो पृथ्वी को बहुत ही ज्यादा दूषित करती है। हमें कम से कम प्लास्टिक उपयोग करना चाहिए। हर व्यक्ति को वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिए। तभी हम पृथ्वी को सही मायने में प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं। प्रो गौतम सिंह, कुबेर अग्रवाल, डेगलाल महतो ने भी अपने-अपने विचार पर्यावरण एवं पृथ्वी के बारे में रखा। इस दौरान एनएसएस के राखी कुमारी, सुषमा कुमारी, रोशन कुमार, राजेश कुमार, शंकर सुमन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।