बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
गांडेय प्रखंड में मंगलवार को बीडीओ निशांत अंजुम की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, 15वीं वित्त और अबुआ आवास जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने लक्ष्यों के अनुरूप...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में मंगलवार को गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, 15वीं वित्त, अबुआ आवास सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरुप आम बागवानी योजना की स्वीकृति देते हुए कार्य प्रारंभ करें। बीडीओ ने सभी रोजगार सेवकों को मानव दिवस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि पेंडिंग 84 अंबेडकर आवास को पूरा करने के लिए प्रति पंचायत एक-एक आवास का चयन कर कार्य शुरू करें। बैठक में मैटेरियल मद में काटी गयी रॉयल्टी को जमा करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में एमओ नीलेश कुमार, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बैजनाथ महतो, 15वीं वित्त के प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू समेत सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई, बीएफटी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।