मोहनपुर : घुठिया बड़ा असहना में छापेमारी
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठिया बड़ा असहना गांव में साइबर क्राइम के मामले में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक...

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना अंतर्गत घुठिया बड़ा असहना गांव में साइबर क्राइम को लेकर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं, जो साइबर अपराध में उपयोग होने की आशंका जताई जा रही है। मोहनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घुठिया बड़ा असहना गांव में कुछ युवक साइबर ठगी में संलिप्त हैं और मौके पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को धर दबोचा गया, उसे पूछताछ के लिए साइबर थाना भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है। वहीं, अन्य आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और उनके ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।