Commissioner Reviews Development and Revenue Collection in Aligarh Division एटा व कासगंज की गिरती रैंकिंग पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCommissioner Reviews Development and Revenue Collection in Aligarh Division

एटा व कासगंज की गिरती रैंकिंग पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

Aligarh News - फोटो.. मंडलायुक्त ने कमिश्नरी में विकास, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली की मण्डलीय समीक्षा की गत

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 23 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
एटा व कासगंज की गिरती रैंकिंग पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

फोटो.. मंडलायुक्त ने कमिश्नरी में विकास, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली की मण्डलीय समीक्षा की

गत माह के सापेक्ष एटा, कासगंज की रैंक गिरी, अलीगढ़ व हाथरस में सुधार

गर्मी के दृष्टिगत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरी में मंगलवार को मंडलायुक्त संगीता सिंह ने चारों जिलों के विकास कार्यों समेत राजस्व की समीक्षा की। अफसरों को हिदायत दी कि साल की शुरुआत है और अभी से राजस्व पर ध्यान दें। एटा व कासगंज की जनपद की गिरती रैंकिंग को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। अलीगढ़ व हाथरस की रैंकिंग में सुधार हुआ है। गर्मी को लेकर चारों जिलों के अफसरों को निर्देशित किया कि गोशालाओं से लेकर शहर तक में पेयजल की किल्लत नहीं होने पाए।

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों की प्रगति, कानून व्यवस्था की स्थिति एवं राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सतत गश्त एवं खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। जिलेवार रैंकिंग समीक्षा में गत माह के सापेक्ष एटा और कासगंज की गिरती रैंक पर चिंता व्यक्त की। कमिश्नर ने मण्डलभर में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर नाराजगी जाहिर की। एसई लोनिवि को निर्देशित किया कि सड़कों की मरम्मत कराएं। नगर निगम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के बारे में एक्शन प्लान की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जनसामान्य को पेयजल की समस्या न हो। भवन निर्माण में मण्डल की स्थित बेहतर परन्तु अलीगढ़ बॉटम पांच में रहने पर एसई आरईडी को हिदायत दी। जल जीवन मिशन में अलीगढ़, एटा डी और कासगंज, हाथरस सी श्रेणी में आने पर एसई जल निगम ग्रामीण को डीएम एटा, हाथरस और कासगंज ने आड़े हाथों लिया। कहा कि अधिकारी निरीक्षण पर भी नहीं जाते हैं। इस मौके पर डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, डीएम एटा प्रेम रंजन, डीएम कासगंज मेधा रूपम, डीएम हाथरस राहुल पाण्डेय, सीडीओ अलीगढ़ प्रखर कुमार सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।