Deoghar District Launches Helpline for Drinking Water and Electricity Issues Amid Rising Heat विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्या समाधान को कंट्रोल रूम नंबर पर करें कॉल : डीसी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar District Launches Helpline for Drinking Water and Electricity Issues Amid Rising Heat

विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्या समाधान को कंट्रोल रूम नंबर पर करें कॉल : डीसी

देवघर जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश पर पेयजल और विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक पेयजल और विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्या समाधान को कंट्रोल रूम नंबर पर करें कॉल : डीसी

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, मधुपुर एवं नगर निगम क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ताकि आमजनों को गर्मी के मौसम में पेयजलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। ऐसे में देवघर नगर निगम द्वारा पेयजल से जुड़े समस्याओं के समाधान को लेकर दिवाकर चौधरी, कार्यपालक अभियंता का मोबाइल -9304583101, रंजीत सिंह, सहायक नगर आयुक्त का मो.-7909025973, हिमांशु शेखर, नगर मिशन प्रबंधक का मो.-9939874989, पारस कुमार, सहायक अभियंता का मो.-7562012239, सूरज , सहायक घटक का मो.-9572322252, सुमन वर्मा, कनीय अभियंता का मो.-9934970904, सदाशिव जजवाड़े, पेयजल सहायक का मो.-9234867717, नरेश कुमार साह, पेयजल सहायक सहयोगी का मो. -7870109763 है। साथ ही नगर निगम के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9508112201 पर कॉल कर पेयजल से जुड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है।

पेयजल समस्या समाधान को देवघर व मधुपुर अनुमंडल का मोबाइल नंबर जारी : इसके साथ ही देवघर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत देवघर प्रखंड के लिए अमित कुमार, कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर 8709504733 व चन्द्रशेखर कुमार सिंह, कनीय अभियंता का 8017633738, देवीपुर प्रखंड के लिए जैनुल हक, कनीय अभियंता का 9852302768, मोहनपुर प्रखंड के लिए गोपाल दास, कनीय अभियंता का 7004116299 व सुरज कुमार नन्दन, कनीय अभियंता का 6290304452, सारवां प्रखंड के लिए शैलेश सुमन, कनीय अभियंता का 7808816500 व चन्दन कुमार, कनीय अभियंता का 8292839891, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के लिए रितेश कुमार मेहता, कनीय अभियंता का 6200778774 एवं प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष का (06432-355005) सुकेश कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक 9709278496 व प्रभु दयाल सिंह, निम्न वर्गीय लिपिक का मो.नं.7667473741 है। साथ ही मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर ग्रामीण के लिए चन्दन कुमार सिंह कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं.-2 (ग्रामीण) मधुपुर 9572558609, अमरेन्द्र कुमार कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं.-2 बुढ़ई 8210363923, करौं प्रखंड के लिए हसन अख्तर कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा- करौं 9540199364, मारगोमुंडा प्रखंड के लिए आशीष कुमार कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा- मारगोमुंडा 8770132625, सारठ प्रखंड के लिए चन्दन कुमार दास कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं.-2, सारठ 8936899253 व अजित कुमार रविदास कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं.-1, सारठ 6204200339 एवं मारगोमुंडा के लिए राजकिशोर महतो कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा पालोजोरी 9942193290 पर पेयजल समस्या से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करा कर समाधान करा सकते हैं।

विद्युत आपूर्ति से जुड़े समाधान को कंट्रोल रूम नंबर पर कर सकते हैं कॉल : इसके अलावा विद्युत आपूर्ति से जुड़े समस्या का समाधान के लिए देवघर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल का कन्ट्रोल रूम नंबर 7463972204, पीएसएस डाबरग्राम का 9471397775, पीएसएस देवघर कॉलेज का 8580194416, पीएसएस बैजनाथपुर का 8540091787, पीएसएस सत्संग का 9973926734, पीएसएस नन्दन पहाड़ का 8986702164, पीएसएस मोहनपुर का 8084950662, पीएसएस जमरो का 7782944243, पीएसएस रोहिणी का 9608975160, पीएसएस देवीपुर का 8863083866, पीएसएस सकरीगली का 9341666833, पीएसएस मानिकपुर का 6206199972, पीएसएस घसको का 9341672610, पीएसएस असनपुर का 9470988369, पीएसएस रिखिया का 8292184679, पीएसएस बड़ा भिरखी का 9334881461 एवं पीएसएस बड़ा नौखिल का 8864082954 है। जिसपर कॉल कर विद्युत आपूर्ति से जुड़े समस्या का समाधान कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।