Protests Erupt in Jharia Over Irregular Power Supply by DVC झरिया: बिजली कटौती के खिलाफ व्यवसायियों ने फूंका डीवीसी के चेयरमैन का पुतला, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Erupt in Jharia Over Irregular Power Supply by DVC

झरिया: बिजली कटौती के खिलाफ व्यवसायियों ने फूंका डीवीसी के चेयरमैन का पुतला

झरिया में व्यवसायियों और विभिन्न संगठनों ने डीवीसी के चेयरमैन का पुतला दहन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 4 अप्रैल से डीवीसी द्वारा अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिससे छात्र, गृहणी, दुकानदार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
झरिया: बिजली कटौती के खिलाफ व्यवसायियों ने फूंका डीवीसी के चेयरमैन का पुतला

झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया बाटा मोड़ पर मंगलवार की शाम झरिया के व्यवसायियों व विभिन्न संगठन के लोगों ने डीवीसी के चेयरमैन का पुतला दहन किया। कहा गया कि 04 अप्रैल से डीवीसी द्वारा मेंटेनेश के नाम पर झरिया में अनियमित विद्युत आपूर्ती की जा रही है। जिससे छात्र, गृहणी, दुकानदार तथा आम जनता परेशान है। बिजली के कारण जल संकट से यहां के नगारिक त्रस्त है। वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी बिजली कटौती बंद करें, नही तो हमलोग डीवीसी के विरोध में रोड पर तीव्र आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम में उपेन्द्र गुप्ता ( खुदरा वस्त्र व्यवसाय संघ), शिवचरण शर्मा ( धनबाद जिला लघु उधोग), श्रीकांत अंबष्ट (पान मशाला), पूर्व पार्षद अनूप साव, अरिंदम बनर्जी(चैंबर), विजय वर्मा, दिलिप केशरी, श्रावण केशरी, विजय साव, राजेश साव, अनिल स्वर्णकार, सूरज मियां, संतोष गुप्ता, मनोज वर्मा, संतोष साव, पप्पू केशरी, विनोद साव, रवि वर्मा, गुड्डू वर्मा, संतोष रविदास, विकास गुप्ता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।