डिगवाडीह में कलश शोभा यात्रा के साथ हनुमंत सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
डिगवाडीह 10 नंबर बीसीसीएल कॉलोनी में तीन दिवसीय हनुमंत सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से हुई। यात्रा में 201 महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। जल भरने के बाद कलश यात्रा...

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डिगवाडीह 10 नंबर बीसीसीएल कॉलोनी में तीन दिवसीय हनुमंत सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकली। जिसमें 201 महिलाएं व कन्याएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी। हर हर महादेव, बम बम भोले, जय श्री राम का उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजता रहा। मुख्य कलश मुख्य यजमान सुभाष तांती व वीणा देवी लेकर चल रही थी। कलश शोभा यात्रा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सिंफर डिगवाडीह स्थित तालाब पहुंची। जहां पर पंडित रंजय कुमार शास्त्री व राम रतन पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरनी का रस्म कराया। जल भरनी के बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर पहुंचा। जहां पर विधिवत कलश स्थापना की गई। बुधवार को वेदी पूजन, प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती,गुरुवार को अभिषेख, हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। आयोजक को सफल बनाने में प्रह्लाद तांती, सतीश तांती उर्फ छेदी, विकास तांती, विक्रम तांती, मोती मंडल, रंजीत पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।