टाइमलाइन बनाकर लंबित कार्यों का करें निष्पादन : जिलाधिकारी
दोषी पदाधिकारी और कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई दोषी पदाधिकारी और कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई दोषी पदाधिकारी और कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई दोषी पदाधिकारी और कर्मियों पर होगी...

हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन दाखिल खारिज, परिमार्जन और अभियान बसेरा मामले में सुस्ती और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की करेगा। पदाधिकारी और कर्मियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मी सरकारी सेवा में बने रहने के हकदार नहीं। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने मंगलवार को ये बातें कहीं। वे समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर रहे थे। अभियान बसेरा के चिह्नित 2226 में से 1197 भूमि के लिए अनफिट इसके पहले मुख्य सचिव स्तर की वीसी के माध्यम से समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि वैशाली जिला में अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित कल 2226 भूमिहीनों में से 1197 को भूमि के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया है। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। जिले के 16 में अंचलों म्युटेशन के 6767 मामले लंबित इसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत समीक्षा बैठक बुलाई और अभियान बसेरा, दाखिल खारिज और परिमार्जन के लंबित मामलों की अंचलवार समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि जिला के विभिन्न अंचलों में टाइमलाइन के बाद भी म्यूटेशन के 6767 मामले लंबित हैं। इसी तरह परिमार्जन प्लस मामले में अंचल अधिकारी स्तर पर 2532 और राजस्व कर्मचारी स्तर पर 4539 मामले लंबित पाए गए। जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर समाहर्ता (राजस्व) को निर्देश दिया की दोषी पदाधिकारी और कर्मी को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए संचिका उपस्थापित करें। उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं अंचलों में जाकर मामले की जांच करें और रिपोर्ट दें। कॉल सेंटर बना कर कार्यों का करे निष्पादन उन्होंने राजस्व प्रभारी को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर एक कॉल सेंटर स्थापित कर उन सभी लोगों से फोन कर पूछे कि अभियान बसेरा में उन्हें अनफिट क्यों घोषित किया गया है। क्या उनके पास कभी अंचलाधिकारी या कर्मचारी गए थे।उन्होंने निर्देश दिया कि दाखिल खारिज, परिमार्जन और अभियान बसेरा में खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे टाइमलाइन बनाकर लंबित कार्यों को निष्पादित करें। बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) मो. एहसान अहमद, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी के साथ सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे। हाजीपुर- 05- समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को राजस्व मामले की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल डीएम यशपाल मीणा के साथ अन्य अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।