शहर में तीसरे दिन चालू हुई नगर पालिका की जलापूर्ति
Pilibhit News - स्टेशन रोड पर मीना बाजार के सामने नगर पालिका की जलापूर्ति लाइन को तीसरे दिन मरम्मत के बाद चालू किया गया। गर्मी में पानी की दिक्कतें हुईं, लेकिन पालिकाध्यक्ष डा. आस्था अग्रवाल की उपस्थिति में जल निगम...

स्टेशन रोड पर मीना बाजार के सामने नगर पालिका की जलापूर्ति लाइन को तीसरे दिन मरम्मत के बाद चालू किया जा सका। गरमी में लोगों को पानी की दिक्कतें हुई। पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल की मौजूदगी में बरेली से जल निगम के इंजीनियरों की निगरानी में हुए कार्य के बाद देर शाम आठ बजे आपूर्ति को सुचारू किए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली। इससे पूर्व अपराहन में मरम्मत कार्य के दौरान बिजली के पोल से अर्थिंग होन पर करंट आ गया। दो जल कल के कर्मियों को करंट लगा। हालांकि गनीमत रही। बाद में शट डाउन लेकर काम कराया गया। करीब 18 घंटे बाद भी जलापूर्ति को सुचारू नहीं किया जा सका। रविवार को मीना बाजार के सामने मंदिर के पास नगर पालिका की जलापूर्ति की लाइन में लीकेज होने की समस्या सामने आई थी। सूचना पर सड़क खोद कर पडताल की गई तो पानी की पाइप लाइन के पास ही बिजली के पोल की बुनियाद थी। आशंका जताई गई कि बिजली के पोल से करंट आ सकता है। लिहाजा पूरी तैयार कर काम शुरू कराया जाएगा। सोमवार को अपराहन में बिजली विभाग से समन्वय बना कर काम कराया गया। इस दौरान करीब बारह हजार घरों की जलापूर्ति को अपराहन में बारह बजे रोक दिया गया। दावा किया गया कि जलापूर्ति को शाम तक सुचारू करा दिया जाएगा। पर फाल्ट बड़ा होने के कारण बिजली विभाग समेत बरेली जल निगम के इंजीनियरों को बुला कर जल कल की टीम ने काम कराया। इस दौरान बिजली के पोल में अर्थिंग आने से जल कल विभाग नगर पालिका के दो कर्मियों को करंट लगा। हालांकि कोई गंभीर मामला नहीं हुआ। बाद में बिजली विभाग को इत्तला कर शट डाउन लिया गया। पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल ने बताया कि रात में साढे आठ बजे जलापूर्ति सुचारू करा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।