अहाते में सो रहे अधेड़ की सिर पर डंडे से वार कर हत्या
Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में 54 वर्षीय जयप्रकाश गोड़ की हत्या डंडे से की गई। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। मृतक के भाई ने जमीन विवाद के चलते गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप...

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में अहाते के अंदर सो रहे अधेड़ की डंडे से मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। इस संबंध में मृतक के भाई ददन गोड़ ने गांव के ही चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के डेहमा गांव निवासी 54 वर्षीय जयप्रकाश गोड़ पुत्र मातादीन गोड़ सोमवार की रात्रि को घर खाना खाने के बाद कुछ दूरी पर स्थित अहाते सोने के लिए चला गया। रात्रि के समय किसी ने बास के डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई। सुबह जब वह लगभग सात बजे तक घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढते हुए अहाते की तरफ गए तो देखा कि वह चारपाई पर खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसे देखकर परिजन जोर-जोर से चिल्लाने लगे। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना करीमुद्दीनपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर करीमुद्दीनपुर के प्रभारी थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठा किया। मामले में मृतक के भाई ददन गोड़ की तहरीर पर गांव के ही रवींद्र खरवार, श्याम गिरी उर्फ शिवम गिरी, उषा गिरी, टुन्नू उर्फ सुभाष और रवींद्र की चार बेटियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। सीओ मुहम्मदाबाद चोब सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। हर एंगल से जांच की जा रही है। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
दिल्ली में रहकर कमाते हैं बेटे
जयप्रकाश गोड़ के दो पुत्र बजरंगी और रुदल है जो दिल्ली में रह कर प्राइवेट काम करते हैं। पत्नी की मौत छह वर्ष पहले ही हो चुकी है। इनकी चार बेटियां हैं। जिसमें से तीन की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी खुशबू भाइयों के साथ दिल्ली रहती है।
जमीन विवाद में की गई हत्या
ददन गोड़ ने तहरीर में जमीन विवाद के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। बताया है कि जिस अहाते में जयप्रकाश गोड़ की हत्या हुई है उस जमीन को जयप्रकाश ने गांव निवासी गुलाब खरवार से कई वर्षों पूर्व खरीदा था। उस जमीन की मिट्टी की दीवार से घेरकर अंदर तीन सेट का कमरा बनाकर रहा करता था। कुछ दिनों से गुलाब के भाई रविंद्र खरवार तथा उसकी पत्नी की ओर से इस जमीन में आधा हिस्सेदारी मांगते हुए जमीन छोड़े जाने का दबाव बनाया जा रहा था। रविंद्र कह रहा था कि गुलाब ने यदि जमीन बेची है तो इस जमीन पर उसकी आधा ही हिस्सेदारी होती है। इसलिए आधा जमीन वह छोड़ दे। इसे लेकर जयप्रकाश गोड़ व रविंद्र खरवार के बीच कई बार गांव स्तर पर पंचायत तथा थाने में भी मामला पहुंच चुका है। लेकिन विवाद ज्यो का त्यों बना रहा है। वर्तमान में रविंद्र खरवार का परिवार रसड़ा में रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।