Gold Prices Surge Buyers and Jewelers Anxious Amidst Market Volatility कम दाम पर लिया बयाना अब बढ़ रहे दाम, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGold Prices Surge Buyers and Jewelers Anxious Amidst Market Volatility

कम दाम पर लिया बयाना अब बढ़ रहे दाम

Pilibhit News - सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से खरीदार और स्वर्ण कारोबारियों में बेचैनी है। कुछ इसे टैरिफ के प्रभाव का परिणाम मानते हैं, जबकि अन्य इसे बाजार के मूड का असर बता रहे हैं। गृहणियों की चिंताएं भी बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
कम दाम पर लिया बयाना अब बढ़ रहे दाम

लखटकिया होने को बेताब पीली धातु (सोना) पर रोज आ रहे उछाल से एक तरफ जहां खरीदार हैरान हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्वर्ण कारोबारियों में भी बेचैनी है। कोई कह रहा है कि यह टैरिफ का असर है तो कोई कह रहा है बाजार का मूड है। देता है तो दिल खोल कर देता है और लेता है तो उसमें भी रियायत नहीं करता। प्रति तोला (दस ग्राम) पीली धातु के दामों में रोज आ रहे उछाल पर बाजार की नजर तो हैं ही साथ ही गृहणियां भी रोज अपडेट लेकर घरों के मांगलिक कार्यों को लेकर चिंता में है। महिलाओं का कहना है कि अब इतना तेजी से दाम आगे बढ़ेंगे तो होगा क्या? लखटकिया होने को बेताब पीली धातु को लेकर खरीदारी और एडवांस बाजार का रवैया इन दिनों ठप सा है। कारोबारियों का कहना है कि मुश्किल तो यह है कि कम दाम पर एडवांस लेकर बैठे हैं। जब माल देने का वक्त आ रहा है तो कलेजा मुंह को आ रहा है। सत्तर हजार प्रति तोला पीली धातु का दाम होने के बाद से पीली धातु के बढ़ते दाम हर किसी को बेचैन किए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।