रिठौरा के तीन सट्टेबाजों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा
Bareily News - मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिठौरा में एक घर में बड़े पैमाने पर चल रहे आईपीएल के सट्टे का भंडाफोड़ किया। तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। सभी को जेल...

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक सट्टेबाज के घर में बड़े पैमाने पर आईपीएल का सट्टा लगवा रहे तीन सट्टेबाजों को दबोच लिया। पुलिस ने उनसे मोबाइल और नकदी बरामद की। तीनों सट्टेबाजों को जेल भेज दिया है। कस्बे में लंबे समय से आईपीएल सट्टे का खेल हो रहा है। इंस्पेक्टर हाफिजगंज पवन कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रिठौरा में एक घर में बड़े पैमाने पर आईपीएल का सट्टा खिलवाया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। युवकों ने अपने नाम पोशाकी गंगवार निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा कस्बा रिठौरा, अमित कुमार निवासी कस्बा व थाना भुता और शाहरूख उर्फ अबु वाकर निवासी मोहल्ला जाटवपुरा कस्बा रिठौरा बताए हैं। पुलिस के अनुसार पोशाकी के घर में सट्टा हो रहा था। पूछताछ में पोशाकी ने बताया कि वह हरिओम मिश्रा नामक व्यक्ति से उसके मोबाइल नम्बर से crick98.in पर आईडी लेता था। बाकी लोगों को कमीशन पर देता था। पकड़े गए तीनों लोगों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और साढ़े बारह हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तीनो को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि और भी सट्टेबाज पुलिस के रडार पर हैं, जल्द ही उन्हें भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।