डंपर ने कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचा परिवार
Lucknow News - पारा इलाके में मंगलवार को नगर निगम के डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार परिवार बाल-बाल बचा। महिला ने डंपर ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गया। कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो...

पारा इलाके में मंगलवार को नगर निगम के डंपर ने कार में टक्कर मार दी। कार सवार परिवार बाल-बाल बचा। महिला ने कार से उतरकर डंपर ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग निकला। बसंतकुंज निवासी बाबा शान मिलन मंगलवार देर शाम कार से घर लौट रहे थे। कार में पत्नी आकांक्षा व नौ वर्ष का बेटा भी था। वह कनौसी पुल से उतरे ही थी तभी पीछे से आए नगर निगम के डंपर ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आकांक्षा ने कार से उतरकर ड्राइवर को रुकने के लिए कहा तो डंपर ड्राइवर उन्हें धक्का देकर भाग निकला। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।