Youth Jumps into Saryu River from Bridge in Ballia Police Search Ongoing पुल पर खड़ी की बाइक, नदी में लगायी छलांग, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsYouth Jumps into Saryu River from Bridge in Ballia Police Search Ongoing

पुल पर खड़ी की बाइक, नदी में लगायी छलांग

Balia News - बलिया के तुर्तिपार और देवरिया के भागलपुर के बीच बने पुल से एक युवक ने सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक की पहचान 19 वर्षीय प्रिंस तिवारी के रूप में की है। युवक के परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 23 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
पुल पर खड़ी की बाइक, नदी में लगायी छलांग

बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। बलिया के तुर्तिपार तथा देवरिया जनपद के भागलपुर के बीच निर्मित पुल से मंगलवार की दोपहर एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची दोनों जनपदों की पुलिस खोजबीन में जुटी रही। हालांकि घंटो मशक्कत के बाद भी युवक का सुराग नहीं लग सका। दोनों जनपदों को जोड़ने के लिए सरयू नदी पर बनी पुल पर एक बाइक सवार युवक पहुंचा। लोगों का कहना है कि उसने पुल के उपर मध्य में गाड़ी खड़ा कर दिया और गमछा में आधार कार्ड को लपेटकर रख दिया। पुल से गुजर रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक ने पुल के रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दिया। यह नजारा देख राहगीरों की सांसे रुक गयी तथा वह शोर मचाने लगे। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी तथा कुछ लोगों ने मामले से उभांव पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पहुंची उभांव पुलिस ने मामले से देवरिया के मईल थाने को अवगत कराया। खबर मिलते ही मईल थाने के जवान भी पहुंच गये। पुलिस ने बाइक पर गमछा में लपेटकर रखे गये आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मर्यादपुर निवासी 19 वर्षीय प्रिंस तिवारी के रुप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले से मऊ पुलिस के जरिये युवक के परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही उसके गांव-घर के लोग पहुंच गये। उभांव व मईल थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी देर तक नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। युवक ने यह कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।