पृथ्वी दिवस पर लायंस क्लब ने लगाए पौधे
पृथ्वी दिवस पर लायंस क्लब ने लगाए पौधे पृथ्वी दिवस पर लायंस क्लब ने लगाए पौधे पृथ्वी दिवस पर लायंस क्लब ने लगाए पौधे पृथ्वी दिवस पर लायंस क्लब ने लगाए

कटिहार, निज संवाददाता पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य को लेकर पृथ्वी दिवस पर लायंस क्लब ने आनंद पाठशाला में पौधे लगाए। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष आलोक सिन्हा ने कहा कि पृथ्वी संरक्षित तभी रह सकती है जब पर्यावरण संरक्षित हो। सचिव लायन बबीता गुप्ता ने कहा कि बेवजह पेड़ नहीं काटे जाने चाहिए। यदि विकास को लेकर पेड़ काटे जाते हैं तो दूसरी जगह दोगुनी संख्या में पौधे लगाया जाना चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रिया गुप्ता ने पृथ्वी दिवस के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि 1970 में अमेरिका में लगभग 2 करोड लोग इंसानी गतिविधियों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उस समय से ही 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने यथासंभव घर में खाली जगह पर बागवानी कर पेड़ लगाने की अपील की ताकि जल संरक्षित हो सके। पीआरओ संतोष गुप्ता ने बताया कि आम,अमरूद और नीम के 15 पौधे लगाए गए और उन पौधों के संरक्षण की जवाबदेही भी 15 बच्चों को सौंपी गई। पेड़ का नामकरण बच्चों के नाम पर किया गया ताकि वे बच्चे अपने-अपने नाम के पेड़ की देखभाल अच्छे ढंग से करें। पूर्व अध्यक्ष पंकज पूर्वे, अनिल चमडिया, अवंतिका परमार, स्वर्ण चमरिया, उषा सिंहा, अपर्णा जायसवाल, राखी अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता,विद्यालय के प्राचार्य मलय कुंडू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।