बहादुरगंज में 20 सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
बहादुरगंज । निज संवाददाता बहादुरगंज में 20 सूत्री की में कई मुद्दों परबहादुरगंज में 20 सूत्री की में कई मुद्दों परबहादुरगंज में 20 सूत्री की में कई मु

बहादुरगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को बहादुरगंज सभागार 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बीडीओ सुरेन्द्र तांती द्वारा नव मनोनित 20 सूत्री अध्यक्ष किशलय सिन्हा सहित कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार किशलय सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक में आमजन एवं सरकार के बीच सामंजस्य को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न मामलों और समस्या को उठाकर उचित एवं त्वरित माध्यम से कार्य संपादित करने पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाने पर फोकस किया। बैठक में अपनी राय रखकर नियत अवधि में 20 सूत्री की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। सदस्य सह नगर वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा द्वारा बैठक में बिना कारण के अनुपस्थित विभागीय पदाधिकारी पर कारण पृच्छा भेजकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। बैठक में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य नजीरुल इसलाम, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार दास, पुष्प लाल सिंह, शमीम अख्तर, मुजफ्फर आलम, कश्मीरी बेगम सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, राजस्व अधिकारी शमीम आलम सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व अधिकृत कर्मी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।