पीर बाबा तेग बरहाना का सालाना उर्स शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न
पीर बाबा तेग बरहाना का सालाना उर्स शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न पीर बाबा तेग बरहाना का सालाना उर्स शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में स

आजमनगर, एक संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जलकी पंचायत स्थित जलकी गांव में प्रसिद्ध पीर बाबा तेग बरहाना का वार्षिक उर्स मंगलवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में दोनों समुदाय के लोग पीर बाबा के मजार में आकर मन्नते मांगी, साथ ही चादर पोशी किया गया। गौरतलब है कि उर्स के मौके पर दोनों समुदाय के लोग प्रसिद्ध पीर बाबा के मजार में आकर जियारत करते हैं। प्रखंड क्षेत्र के सुदूर देहाती क्षेत्र से लोग यहा मन्नतें मांगने आते हैं। वहीं निकटतम राज्य पश्चिम बंगाल नेपाल तथा अन्य राज्य के भी लोग यहां जियारत करने आते हैं। उर्स कमेटी के सचिव सैयद आरिफ हुसैन ने बताया कि उर्स के मौके पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंच कर अपनी मन्नतें मांगते हैं साथ ही चादर पोशी भी की जाती है। उर्स के मौके पर दोनों समुदाय के लोग हजारों की संख्या में यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि पीर बाबा का साप्ताहिक उर्स में श्रद्धालुओं का काफी संख्या में जमावड़ा होता है। चादर पोशी के साथ लोग मन्नते भी मांगते हैं। मन्नतें पूरी हो जाने के बाद वार्षिक उर्स में फिर से चादर पोशी को लोग यहां पहुंचते हैं। सोमवार की रात्रि आठ बजे से 12 बजे रात तक तबरूक का वितरण किया गया। उर्स के मौके पर 25 क्विंटल चावल का तबरूक सह लंगर का वितरण किया गया। उर्स के मौके पर प्रशासनिक स्तर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।