Attempted Kidnapping of Laborer Near Kuandanda Village Police Investigating ईंट भट्ठे पर जा रहे मजदूर का अपहरण का प्रयास, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAttempted Kidnapping of Laborer Near Kuandanda Village Police Investigating

ईंट भट्ठे पर जा रहे मजदूर का अपहरण का प्रयास

Badaun News - मंगलवार तड़के कुआंडांडा गांव के पास कुछ लोगों ने एक मजदूर का अपहरण करने का प्रयास किया। अच्छन, जो ईंट भट्ठे पर काम करता है, को चार पहिया वाहन में सवार तीन लोगों ने घेर लिया और जबरन गाड़ी में बैठाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
ईंट भट्ठे पर जा रहे मजदूर का अपहरण का प्रयास

क्षेत्र में कुआंडांडा गांव के पास मंगलवार तड़के कुछ लोगों ने एक मजदूर का अपहरण करने का प्रयास किया। मजदूर सुबह भोर में ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहा था। रास्ते में चार पहिया वाहन पर सवार कुछ लोगों ने उसे घेरकर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर के रहने वाले अच्छन पुत्र अमीर हसन ने मंगलवार को थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कासिमपुर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। मंगलवार सुबह पांच बजे वह भट्ठे पर काम करने जा रहा था। रास्ते में कुआंडांडा मोड़ पर एक चार पहिया वाहन में सवार तीन लोगों ने उसे घेर लिया और जबरन मारपीट कर अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। अच्छन किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर जंगल में छिप गया। काफी देर तक आरोपी उसे ढूंढते रहे, लेकिन जब वह नहीं मिला तो वहां से चले गए।

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और गांव के एक व्यक्ति पर घटनाक्रम को लेकर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि संबंधित व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते यह सब करवाया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनाक्रम में रंजिश को लेकर आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।