Local Dialogue Program Held in Banka District Officer Addresses Community Issues आपका शहर आपकी बात: लोगों ने खुलकर रखी प्रशासन के सामने अपनी समस्या, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLocal Dialogue Program Held in Banka District Officer Addresses Community Issues

आपका शहर आपकी बात: लोगों ने खुलकर रखी प्रशासन के सामने अपनी समस्या

पेज चार की लीडपेज चार की लीड आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम में डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया समाधान का भरोसा बांका।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 23 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
आपका शहर आपकी बात: लोगों ने खुलकर रखी प्रशासन के सामने अपनी समस्या

बांका। कार्यालय संवाददाता जिला मुख्यालय के टोला गरनिया में मंगलवार को आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान की दिशा में ठोस पहल करना रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा जिसपर डीएम ने समाधान का भरोसा दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अपेक्षा मोदी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन समेत कई विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार की ओर से आपका शहर, आपकी बात नामक एक जनसरोकार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आम लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को चिन्हित कर समाधान किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भूमि की आवश्यकता, चेक डैम निर्माण, नल-जल योजना की गड़बड़ियों, चौपाल और नाले के निर्माण जैसे मुद्दे उठाए। इन पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएम ने कहा कि सिंचाई विभाग के अभियंता स्थल पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को देखेंगे। वहीं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर पेयजल संकट से जुड़ी समस्याएं जैसे चापाकल खराबी और नल-जल योजना की खामियों का मौके पर निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे। डीएम ने यह भी बताया कि जिन लोगों का नाम आवास योजना की सूची से वंचित रह गया है, वे कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपना नाम, मोबाइल नंबर और वार्ड संख्या उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके। भूमि से वंचित परिवारों को 'अभियान बसेरा' योजना के अंतर्गत भूमि उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों का विशेष ख्याल रखें और आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही आगलगी की घटनाओं से बचाव हेतु सतर्कता बरतने और समय पर भोजन बनाने की सलाह दी गई। चमकी बुखार को लेकर भी डीएम ने जागरूकता फैलाते हुए कहा कि बच्चे रात में भरपेट भोजन करें और यदि बुखार या कोई अन्य लक्षण दिखाई दे तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जाए। अंत में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपनी समस्याएं लिखित रूप में सूचीबद्ध करें। साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी समस्याओं को एकत्र कर विभागीय स्तर पर शीघ्र निस्तारण हेतु प्रस्तुत करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।