किसान दिवस का आयोजन 24 अप्रैल को होगी
Shahjahnpur News - जिला कृषि अधिकारी के अनुसार, किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 24 अप्रैल को कृषि भवन सभागार में होगी, जिसमें विभिन्न...

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बार किसान दिवस बैठक 24 अप्रैल को कृषि भवन सभागार, कार्यालय उप कृषि निदेशक लोधीपुर में 12ः30 बजे से होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।