Earth Day Celebrated at Amarapur SD Public School with Environmental Awareness पृथ्वी दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsEarth Day Celebrated at Amarapur SD Public School with Environmental Awareness

पृथ्वी दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को अमरपुर के एसडी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 23 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को अमरपुर के एसडी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों को पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूल के निदेशक रवि कुमार ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि 22 अप्रैल 1970 को पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत हुई। तब से अब तक पर्यावरण की रक्षा के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने पर्यावरण का संरक्षण करेंगे तो यह हमारे जीवन के लिए काफी लाभदायक हो सकता है। धरती से जुड़ी चीजों के संरक्षण के ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। स्कूल के एमडी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग का भ्रमण कराया गया। जिसमें स्कूल की शिक्षिका रूबी कुमारी, आकृति कुमारी, शिक्षक गौतम कुमार के अलावा कार्यालय सहायक राहुल कुमार तथा स्कूली बच्चे शामिल थे। वनरक्षी सुप्रिया कुमारी एवं माली पवन चौधरी, बाल्मीकि राय तथा उपेंद्र ईश्वर ने बच्चों को पौधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग में विभिन्न प्रजातियों के 35 हजार से अधिक वृक्ष मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य है। साथ ही लगाए गए पेड़ों की देखभाल एवं उसकी रक्षा करना भी जरूरी है। छात्र छात्राओं ने पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया तथा सभी लोगों को इसके लिए जागरूक करने की भी बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।