Candle March in Munger Honors Victims of Terror Attack on Tourists आतंकी हमले में मारे गये लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धाजंलि, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCandle March in Munger Honors Victims of Terror Attack on Tourists

आतंकी हमले में मारे गये लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धाजंलि

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला, जिसमें पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष दिलीप सर्राफ ने आतंकवाद की निंदा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले में मारे गये लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धाजंलि

मुंगेर। गुरुवार की शाम मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। बेकापुर से निकाली गई कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुंगेर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दिलीप सर्राफ ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग केन्द्र सरकार से की। उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ आतंकी हमले के जिम्मेदार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के साथ देश की जनता है। मौके पर सचिव दीपक कुमार, सुनील अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, अरविंद गुप्ता, अजीत शर्मा, दिलीप शर्मा, राजेश गुप्ता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।