बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन ने आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धाजंलि
मुंगेर में, पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के प्रति गम और गुस्सा है। विभिन्न संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाले और श्रद्धांजलि दी। बुलियन मर्चेंट एसोसियेशन ने शोक सभा आयोजित की, जिसमें...

मुंगेर। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 26 पर्यटकों को लेकर लोगों में गम एवं गुस्सा है। विभिन्न संगठनों की ओर से आतंकी हमले के विरोध आक्रोश मार्च निकाले जाने के साथ मृतकों को श्रद्धाजंलि दी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम बुलियन मर्चेंट एसोसियेशन मुंगेर की ओर से बेकापुर चैती दुर्गा मंदिर में शोक सभा आयोजित कर आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धाजंलि दी एवं उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर बुलियन मर्चेंट एसोसियेशन मुंगेर के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, सचिव ललन ठाकुर, प्रेम वर्मा, विनोद पोद्दार, ऋषिकेश ठाकुर, प्रदीप वर्मा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला की जितनी भी निंदा की जाए कम है। आतंकी हमला बेहद कायराना और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है। आतंकी हमले के जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई करने का वक्त आ गया है। इस मुद्दे पर सरकार जो भी निर्णय लेगी उसके साथ पूरा देश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।