Police Recruitment Medical Tests Conducted for 30 Candidates Under Strict Supervision पुलिस भर्ती के 30 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण, एक अनफिट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Recruitment Medical Tests Conducted for 30 Candidates Under Strict Supervision

पुलिस भर्ती के 30 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण, एक अनफिट

Badaun News - पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत 30 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। इसमें एक महिला अभ्यर्थी भी शामिल थी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने व्यवस्था का जायजा लिया। मेडिकल बोर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस भर्ती के 30 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण, एक अनफिट

पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जिले में आए 30 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण पुलिस परेड ग्राउंड में बने नवीन भवन में कराया गया। मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पूरे दिन चले इस परीक्षण में एक महिला अभ्यर्थी भी शामिल रही। चयन प्रक्रिया के अगले चरण में अभ्यर्थियों की शारीरिक व स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। जिसमें एक अभ्यर्थी परीक्षण में अनफिट हो गया। मेडिकल परीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने परेड ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल बोर्ड द्वारा की जा रही जांच प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ दातागंज केके तिवारी, सीओ लाइंस शक्ति सिंह और आरआई भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने मेडिकल प्रक्रिया की व्यवस्थाएं परखी और अभ्यर्थियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।

मेडिकल बोर्ड में जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. रियाज, डॉ. एमए सिद्दीकी को शामिल किया गया है। बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, हृदय गति, शारीरिक संरचना व अन्य जरूरी परीक्षण किए गए। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई गई, ताकि निष्पक्षता बनी रहे और किसी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।