शॉर्ट सर्किट के गेहूं की फसल में लगी आग
Badaun News - बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण किसानों के गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। तहसील राजस्व विभाग के लेखपाल राहुल कुमार ने घटना स्थल पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 04:55 AM

बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही बिसौली तहसील राजस्व विभाग से लेखपाल राहुल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग से जलने वाली फसल के नुकसान का जायजा लिया। इस आकस्मिक घटना से स्थानीय किसान महेंद्र पाठक उर्फ भूरे पुत्र मुन्ना लाल की लगभग बीस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।