निरंकारी मिशन कल लगाएगा रक्तदान शिविर
Jaunpur News - जौनपुर में संत निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल को एकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मड़ियाहूं पड़ाव स्थित सत्संग भवन में जोन स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, जिसमें 43 ब्रांचों से श्रद्धालु भक्त हिस्सा...

जौनपुर। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में 24 अप्रैल को एकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि एकता दिवस के दिन मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर जोन स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में रक्तदान करने के लिए जनपद के 43 ब्रांचों से श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। सुबह नौ बजे से एक बजे तक रक्तदान शिविर का संचालन किया जाएगा। शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सक अपनी टीम सहित मौजूद रहेंगे। उन्होंने संत निरंकारी मंडल के सचिव समाज कल्याण विभाग के प्रभारी जोगिंदर सुखीजा के माध्यम से बताया कि विश्व के लगभग 500 से अधिक स्थानों पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।