राजकीय पॉलिटेक्निक में 23 यूनिट किया गया रक्तदान
राजकीय पॉलिटेक्निक में 23 यूनिट किया गया रक्तदान राजकीय पॉलिटेक्निक में 23 यूनिट किया गया रक्तदानराजकीय पॉलिटेक्निक में 23 यूनिट किया गया रक्तदानराजकी

कटिहार । राजकीय पॉलिटेक्निक में सदर अस्पताल ब्लड सेंटर के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम 11 बजे से तीन बजे तक चला। शिविर में 20 विद्यार्थियों एवं 3 फैकल्टी सदस्यों ने रक्तदान किया। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एड्स) सोनिक प्रकाश, रक्तकोष परामर्शदाता डॉ. वैद्यनाथ, एसटीआई परामर्शदाता मीनु कुमारी, जीएनएम डॉली आनंद एवं साक्षी कुमारी उपस्थित रहे। डॉक्टरों ने रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान से हृदय रोगों का खतरा कम होता है, कैंसर की संभावना घटती है और आपातकालीन स्थितियों में रक्तदाता की जीवन रक्षा की संभावना अधिक होती है। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. आरएस राणा और ई. अभिषेक कुमार का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।