Fire in Commercial Market Causes Millions in Clothing Losses due to Short Circuit कॉमर्शियल चौक पर लाखों की संपत्ति जली, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire in Commercial Market Causes Millions in Clothing Losses due to Short Circuit

कॉमर्शियल चौक पर लाखों की संपत्ति जली

लहेरियासराय में एक मार्केटिंग दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया, अन्यथा छह दुकानों को भी नुकसान हो सकता था। फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 25 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
कॉमर्शियल चौक पर लाखों की संपत्ति जली

लहेरियासराय। थाना क्षेत्र के कॉमर्शियल चौक स्थित एक मार्केटिंग दुकान में शॉर्ट सर्किट से बुधवार की देर शाम आग लगने से लाखों के कपड़े जलकर राख हो गये। अगर स्थानीय लोग लोग आग पर काबू नहीं पाते तो मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्थित छह दुकानें जल जाती। दुकानदार सागर कुमार ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर गया। उसके एक घंटे के बाद बगल के दुकानदार ने कॉल कर बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। दुकान पहुंचकर शटर खोला तो अंदर आग लगी थी। स्थानीय होटल के कर्मियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग पर काबू पाया। हालांकि सूचना के आधे घंटा के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। उन लोगों ने पूरी तरह आग पर काबू पाया।

इस घटना में दुकान में रखे सात लाख रुपए से अधिक के कपड़े जलकर पूरी तरह खाक हो चुके थे। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है। दुकानदार ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद ही पता चल जाएगा कि कितने लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।