जिलास्तरीय नियोजन मेला में 409 अभ्यर्थी रोजगार के लिए हुए चयनित
सुपौल, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजन कार्यालय की ओर से गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन

सुपौल, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजन कार्यालय की ओर से गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। रोजगार मेला का उदघाटन उप निदेशक निशांत कुमार सन्हिा, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, श्रम अधीक्षक सुशील कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक डॉ. शैलेश कुमार ने किया। उप निदेशक निशांत कुमार सन्हिा ने बताया कि बिहार सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है, जिसका उदाहरण आज संचालित किए जा रहे नियोजन सह रोजगार मेला के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में ज्यादा से ज्यादा इच्छुक अभ्यर्थियों को चयनित कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया। कहा कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा रक्तियिों के आलोक में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। नियोजन कार्यालय के एनसीएस पोर्टल पर निबंधित अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं का लाभ दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।