Tragic Accident on Mathura Bypass Shopkeeper and Passenger Killed Two Injured मॉर्निंग वॉक पर निकले दुकानदार को रौंदते हुए पलटी कार, दो की मौत, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTragic Accident on Mathura Bypass Shopkeeper and Passenger Killed Two Injured

मॉर्निंग वॉक पर निकले दुकानदार को रौंदते हुए पलटी कार, दो की मौत

Aligarh News - सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने दुकानदार अशोक भंडारी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। अनियंत्रित होकर कार पलट गई, जिसमें एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई। दो लोग गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 25 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग वॉक पर निकले दुकानदार को रौंदते हुए पलटी कार, दो की मौत

-सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा बाईपास पर हुई घटना, कार सवार व्यक्ति व दुकानदार की गई जान -अनियंत्रित कार पलटते हुए काफी दूर जाकर रुकी, कार सवार दो लोग भी घायल, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के मथुरा बाईपास पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक दुकानदार को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गई और काफी दूर जाकर रुकी। हादसे में दुकानदार व कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सासनीगेट क्षेत्र के सराय हरनारायण रोड स्थित पंचनगरी निवासी 47 वर्षीय अशोक भंडारी की घर में परचून की दुकान थी। रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब पांच बजे वे टहलने के लिए निकल गए। सुबह करीब छह बजे हाईवे की ओर से तेज रफ्तार सफेद रंग की वैगन-आर कार ने पहले एक कुत्ते को कुचल दिया। फिर अशोक भंडारी को टक्कर मारते हुए पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अशोक उछलकर काफी दूर जा गिरे। उधर, कार पलटते हुए काफी दूर जा गिरी। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। हादसे में अशोक भंडारी के अलावा कार में सवार एटा के आईटीआई कासगंज रोड निवासी 58 वर्षीय रामकिशोर की मौत हो गई। चालक समेत दो लोग घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार कार सवार लोग कासगंज से नोएडा जा रहे थे। इंस्पेक्टर सासनीगेट विनोद कुमार ने बताया कि अशोक भंडारी के भतीजे गोविंदा राठौर की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार कब्जे में है।

परिवार में मचा कोहराम

अशोक भंडारी के परिवार में पत्नी गीता, एक बेटा व एक बेटी हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। परिजनों को मोहल्ले में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने घटना की सूचना दी तो होश उड़ गए। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।