ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए राजमिस्त्री की मौत
Hathras News - हाथरस में जलेसर रोड पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार राजमिस्त्री रंजीत की मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन वहां हड़ताल के कारण उसे आगरा ले...

फोटो- 03- मृतक का फाइल फोटो। ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए राजमिस्त्री की मौत
- कोतवाली सदर इलाके के जलेसर रोड प्राइवेट बस स्टैंड के निकट ट्रैक्टर ने मारी थी टक्कर
- अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में हड़ताल होने के कारण आगरा ले गए परिजन
- यहां पर उपचार के दौरान हुई मौत तो शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे
हाथरस। शहर के जलेसर रोड प्राइवेट बस स्टैंड के पास बाइक सवार राजमिस्त्री को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायल को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते उसे परिजन आगरा ले गए। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी 38 वर्षीय रंजीत पुत्र चौबसिंह राजमिस्त्री का काम करता था। बुधवार की सुबह वह बाइक पर सवार को काम करने के लिए हाथरस आया। इसी बीच जलेसर रोड प्राइवेट बस स्टैंड के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार राजमिस्त्री में टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। यहां पर हड़ताल के चलते उसे भर्ती नहीं किया गया। जिस पर परिजन घायल को उपचार के लिए आगरा लेकर पहुंचे। यहां पर उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।