जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मौत का शिकार हुए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख किया श्रद्धांजलि अर्पित
शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में उबाल है।

शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में उबाल है। इस घटना की चहुंओर घोर निन्दा किया जा रहा है। समाजसेवी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि धर्म पूछकर मौत के घाट उतारने वाले आतंकवादियों के खिलाफ जनमानस में काफी आक्रोश है। आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए। इस अवसर पर शंभूगंंज के सातपट्टी चटमा, रायपुरा गांव में महावीर स्थान समीप समाजसेवियों द्वारा दो मिनट का मौन रख शोक श्रद्धांजलि अर्पित किए। सेवा निवृत्त सैनिक पदाधिकारी रबि कुमार सिंह ने इस हमले की पुरजोर निंदा करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो भारत माता की सेवा करूंगा। आदेश मिलेगा तो पाकिस्तान का नामोनिशान संसार से मिटा देंगे। ग्रामीणों ने मौन रख आतंकियों के खिलाफ मर मीटने को तैयार हैं। सेवा निवृत्त सैनिक विजय सिंह ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा खास धर्म को निशाना बहुत शर्मनाक घटना है। हमारे देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों का पहलगाम टूरिस्ट स्पॉट पर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में निर्दोष लोगों पर अचानक हमला करना काफी निंदनीय है। दुख की इस घड़ी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से सभी लोगों ने प्रार्थना किया। मौके पर मनोहर झा, निलमणी प्रसाद सिंह, बादल झा, भवेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, रोशन सिंह तोमर , उमेश मंडल सहित अन्य लोगों ने अमानवीय व्यवहार करार दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।