युवक पर धारदार हथियारों से हमला
Lakhimpur-khiri News - वधौरहरा के एक गांव में दबंगों ने गुड्डू नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया। गुड्डू को चारपाई से उठाकर उसकी पिटाई की गई और धारदार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ...

वधौरहरा कोतवाली के एक गांव निवासी युवक पर दबंगों ने ताबड़तोड़ हमले करते हुए लहूलुहान कर दिया। गांव के लोगों पर चारपाई से उठाकर जानलेवा हमला करने का आरोप है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं घायल के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव लोकईपुरवा मजरा बबुरी निवासी भूप ने बताया कि उनका पुत्र गुड्डू घर में सो रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कनौजी अपने परिवार के राजकिशोर, कमलेश व गुरमीत के साथ उसके घर घुस आए और उसके पुत्र गुड्डू को उठाकर अपने घर ले गये जहां पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उक्त दबंगों ने गुड्डू पर बांका आदि धारदार हथियारों से प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शोर-शाराबा होने पर आस-पास के तमाम लोग एकत्र हो गये। गुड्डू के सिर व दोनों पैर व शरीर में गंभीर चोटे आई हैं। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।