World Earth Day Celebrated at Vijay Singh Pathik Government College with Eco Club Initiatives प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो आवश्यकतानुसार- डॉ. राकेश कुमार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWorld Earth Day Celebrated at Vijay Singh Pathik Government College with Eco Club Initiatives

प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो आवश्यकतानुसार- डॉ. राकेश कुमार

Shamli News - विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस पर इको क्लब के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्य प्रो. योगेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 23 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो आवश्यकतानुसार- डॉ. राकेश कुमार

विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब के तत्वावधान में किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया तथा छात्र-छात्राओं का आवाह्न किया कि वह अपने स्तर से प्रकृति के संरक्षण हेतु सभी संभव प्रयास करें। इको क्लब प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि आज विकास और पर्यावरण के मध्य संतुलन बनाने की आवश्यकता है, हमें सतत विकास प्रणाली को अपनाना होगा तभी हम आने वाली पीढियों के लिए संसाधनों को संरक्षित कर उपलब्ध करा पाएंगे। इस अवसर पर सभी छात्र - छात्राओं से एक शपथ पत्र हस्ताक्षर कराया गया, जिसमें उनसे अधिक से अधिक वृक्षारोपण, कूड़ा कचरा न फैलाना, भोजन बर्बाद न करना, जल बर्बाद न करना तथा प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई गई। वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक राम कुमार द्वारा इको क्लब के नोटिस बोर्ड पर छात्र-छात्राओं के सहयोग से उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं से कटिंग लगवाई।कार्यक्रम के आयोजन में एम.एस-सी. वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं आर्यन, गुलशन, मानसी, शिवानी, अर्शी, शीतल आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।