पढ़ लिखकर जो भटक रहे, उन्हें रोजगार दें
Basti News - बस्ती में जय मां अन्नपूर्णा रसोई का सातवां स्थापना दिवस त्रिदेव मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' ने अपनी रचनाओं से लोगों को आनंदित किया।...

बस्ती, निज संवाददाता। जय मां अन्नपूर्णा रसोई का सातवां स्थापना दिवस त्रिदेव मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन के साथ मना। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक राघवेन्द्र मिश्र ने किया। वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं से लोगों को आनंदित किया। प्रबंधक राघवेन्द्र मिश्र ने बताया कि जन सहयोग से जय मां अन्नपूर्णा रसोई पिछले सात वर्षों से निःशुल्क भोजन की सेवा उपलब्ध करा रही है। प्रतिदिन दोपहर 12 से दो बजे के बीच लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कवि सम्मेलन का शुभारंभ शिवा त्रिपाठी के सरस्वती वंदना से हुआ। डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग की रचना ‘आप उन्हें भरपूर प्यार दें, उनके चेहरे को निखार दें, पढ़ लिखकर जो भटक रहे हैं, उन युवकों को रोजगार दें सुनाकर वर्तमान विसंगति को स्वर दिया। संचालन कर रहे विनोद उपाध्याय ने कुछ यूं कहा ‘प्यार की हर कड़ी समझते हैं, कृष्ण की बासुरी समझते हैं सुनाकर वाहवाही लूटी। डॉ. वीके वर्मा ने ‘खुद को खुद से जरा जगा लें, पौध प्यार का आज लगा दें सुनाकर संदेश दिया। सागर गोरखपुरी, डॉ. अजीत श्रीवास्तव ‘राज, डॉ. राजेन्द्र सिंह ‘राही, दीपक सिंह प्रेमी आदि की रचना सराही गई। कवि सम्मेलन सहयोगी बंश गोपाल मिश्र ने आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।