Virat Kohli meets Preity Zinta After PBKS vs RCB IPL 2025 Viral Video People Says What She is showing to Him in Mobile प्रीति जिंटा ने कोहली को मोबाइल में क्या दिखाया? मुलाकात हुई वायरल तो लोगों ने पूछे सवाल- VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli meets Preity Zinta After PBKS vs RCB IPL 2025 Viral Video People Says What She is showing to Him in Mobile

प्रीति जिंटा ने कोहली को मोबाइल में क्या दिखाया? मुलाकात हुई वायरल तो लोगों ने पूछे सवाल- VIDEO

  • विराट कोहली और प्रीति जिंटा की मुलाकात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। स्टार बल्लेबाज कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा ने कोहली को मोबाइल में क्या दिखाया? मुलाकात हुई वायरल तो लोगों ने पूछे सवाल- VIDEO

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 7 विकेट से धूल चटाई। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर 158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंदों में नाबादा 73 रन बनाए। उनके बल्ले से सात चौके और एक सिक्स निकला। कोहली शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। मैच के बाद कोहली ने पीबीकेएस की मालकिन प्रीति जिंटा से मुलाकात की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। यह वीडियो पीबीकेएस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली आरसीबी की जीत के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। तभी प्रीति वहां आ जाती हैं। कोहली उनसे विनम्रतापूर्वक मिलते हैं। वह पहले हाथ मिलाते हैं और फिर बात करने लगते हैं। हालांकि, दोनों की मुलाकात के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा उस पल की हो रही, जब प्रीति मोबाइल में कोहली को कुछ दिखाते हुए नजर आईं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में सवाल किया, ''आखिर प्रीति जिंटा मोबाइल में कोहली को क्या दिखा रही हैं?'' दूसरे ने सवाल किया, ''आखिर मुलाकात में क्या बातचीत हो रही होगी?''

ये भी पढ़ें:रोहित का बोल उठा बल्ला, फिफ्टी जड़कर धवन को पछाड़ा; कोहली के क्लब में की एंट्री

वहीं, अनेक यूजर ने कोहली की खेल भावना की सराहना की। एक ने कहा, ''विराट कोहली प्रतिद्वंद्विता से परे मुस्कुराते हुए प्रीति जिंटा और पीबीकेएस खिलाड़ियों के साथ मिले। यह प्योर स्पोर्ट्समैनशिप है। ऐसे पल हमें याद दिलाते हैं कि हम क्रिकेट से क्यों प्यार करते हैं।'' अन्य ने कमेंट किया, ''विराट कोहली की प्रीति जिंटा और पीबीकेएस प्लेयर के साथ गर्मजोशी सच्ची खेल भावना को दर्शाती है।''

ये भी पढ़ें:ये है अवॉर्ड का असल हकदार...कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर क्यों हुआ अफसोस?
ये भी पढ़ें:कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में किया ये अद्भुत कारनामा; तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड

बता दें कि आरसीबी की पंजाब के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। फिल साल्ट (1) पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद, कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की और जीत की नींव रखी। आरसीबी अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी के खाते में 8 मैचों में पांच जीते और हार के बाद 10 अंक हैं।