IPL 2025 Virat Kohli expresses regret After winning Player of the Match Award In PBKS vs RCB Says Padikkal should Get it मैं नहीं, ये है अवॉर्ड का असल हकदार...कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर क्यों हुआ अफसोस?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Virat Kohli expresses regret After winning Player of the Match Award In PBKS vs RCB Says Padikkal should Get it

मैं नहीं, ये है अवॉर्ड का असल हकदार...कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर क्यों हुआ अफसोस?

  • विराट कोहली ने पंजाब वर्सेस बेंगलुरु मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। हालांकि, कोहली ने अन्य प्लेयर को अवॉर्ड का हकदार बताया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
मैं नहीं, ये है अवॉर्ड का असल हकदार...कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर क्यों हुआ अफसोस?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को आईपीएल 2025 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। बतौर ओपनर उतरने के बाद आरसीबी को जीत दिलाने वाले कोहली को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, कोहली ने यह अवॉर्ड जीतकर अफसोस जताया। दरअसल, वह खुद को इस अवॉर्ड का हकदार नहीं मानते। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को असल हकदार करार दिया।

बता दें कि 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल साल्ट (1) पहले ओवर में ही अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। इसके बाद, कोहली और पडिक्कल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़कर पीबीकेएस को बैकफुट पर धकेला। पडिक्कल ने कोहली की तुलना में ज्यादा आक्रामकता दिखाई। वह 35 गेंदों में 61 रन बनाने के बाद 13वें ओवर में हरप्रीत बरार के जाले में फंसे। पडिक्कल ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने 12 रनों का योगदान दिया। आरसीबी ने सात गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:IPL में कौन बना सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच? कोहली ने कर ली रोहित की बराबरी

पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी मैच के बाद कोहली ने कहा, ''मुझे लगता है कि देव (पडिक्कल) ने आज अंतर पैदा किया, यह अवॉर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच) उसे मिलना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह मुझे क्यों दिया। मैं तेजी से रन बना सकता हूं लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। इस समय एक छोर संभाले रखना हमारे लिए कारगर साबित हो रहा है।'' उन्होंने कहा, ''हमने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। देव मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं, शायद रजत (पाटीदार) मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं। हमेशा एक ही तरह से आगे बढ़ने का लोभ रहता है। हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक साझेदारी ही काफी होती है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं तेजी से रन बना सकता हूं।''

ये भी पढ़ें:मैच जीतने के बाद कोहली की इस हरकत से चिढ़े श्रेयस, गुस्से में दिखे कप्तान

आरसीबी ने आठ मैचों में पांचवीं जीत अपने नाम की है। आरसीबी अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था। जब आप आठ अंक से 10 पर पहुंचते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। हमारी मानसिकता हर मैच में दो अंक हासिल करने की होनी चाहिए।'' कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक आठ मैचों में कुल 322 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लेयर पारियां खेलने वाले प्लेयर बन चुके हैं। उनके बल्ले से 67 पचास प्लस स्कोर निकले हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 59 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। कोहली ने डेविड वॉर्नर (66 पचास प्लस स्कोर) को रिकॉर्ड तोड़ा।