मैच जीतने के बाद विराट कोहली की इस हरकत से चिढ़े श्रेयस अय्यर, गुस्से में दिखे पंजाब के कप्तान; देखिए वीडियो
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली काफी जोशीले अंदाज में जश्न मनाते नजर आए। वह श्रेयस से हंसते हुए मिले और दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ बातचीत हुई लेकिन पंजाब के कप्तान अंत में खुश नहीं दिखे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु के मैच जीतने के बाद विराट कोहली काफी उत्सुक नजर आए और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने जीत का जोशीला जश्न मनाते हुए नजर आए। हालांकि फैंस का मानना है कि कोहली इस तरह का जश्न मनाकर श्रेयस को उकसा रहे थे।
जितेश शर्मा ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनके छक्का लगाने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की तरफ मुड़ते हुए जश्न मनाया। वह काफी देर तक जश्न मनाते हुए दिखे, हालांकि श्रेयस शुरुआत में उनकी तरफ नहीं देख रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने कोहली को देखा। इस दौरान कोहली उनके पास हंसते हुए आए और कुछ बात किया। लेकिन श्रेयस अय्यर थोड़े नाराज दिखे और आखिरी में गुस्से में उनका साथ छोड़ा।
एक दिन पहले ही पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बारिश से प्रभावित मैच में पांच विकेट से हराया था। कोहली को अर्शदीप सिंह ने आउट किया था। रविवार को पंजाब के खिलाफ कोहली ने 54 गेंदों में 73 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट (एक) का विकेट गवां दिए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल ने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई।
13वें ओवर में हरप्रीत बराड़ ने देवदत्त पडिक्कल को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रजत पाटीदार (12) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। हालांकि इस दौरान एक छोर थामे विराट कोहली रन बनाते रहे। विराट कोहली ने 54 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 73) रनों की मैच विजयी पारी खेली।
जितेश शर्मा (11) रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। आरसीबी की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह,हरप्रीत बराड़ और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।