कोहली-देवदत्त की गजब फिटनेस, दौड़कर चुरा लिए 4 रन; देखते रह गए पंजाब के खिलाड़ी
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पंजाब के खिलाफ मैच में दौड़कर चार रन लिए। दोहपर के मैच के दौरान उनकी फिटनेस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने विकेट के बीच गजब की फिटनेस दिखाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने पंजाब के फील्डरों को छकाते हुए दौड़कर चार रन चुरा लिए, जिसे दखकर पंजाब के खिलाड़ी हैरान रह गए। देवदत्त पडिक्कल ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब की पारी में तीसरे ओवर के दौरान अर्शदीप कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे। देवदत्त ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया था लेकिन अन्य गेंदों पर कम रन बने थे। हालांकि अंतिम गेंद पर पडिक्कल ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर दौड़ लगाई।
पहले दोनों बल्लेबाज तीन रन ही लेना चाह रहे थे लेकिन बाउंड्री पर फील्डर नेहल वढेरा ने पैर से गेंद रोका और तेज रफ्तार के कारण आगे निकल गए, जिससे दोनों बल्लेबाजों को चौथे रन के लिए वापस आने का मौका मिल गया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दौड़कर चार रन पूरे किए। उनके विकेट के बीच तेज रफ्तार दौड़ देखकर हर कोई हैरान रह गया।