विराट कोहली ने नेहल वढेरा को रन आउट करने के बाद किया ऐसा इशारा, वीडियो हुआ वायरल
- विराट कोहली ने रविवार को पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नेहल वढेरा को रन आउट करने के बाद जोशीला जश्न मनाया और उन्हें चिढ़ाते हुए दिखे। वढेरा पांच रन ही बना सके।
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। पंजाब की पारी के दौरान नेहल वढेरा को विराट कोहली ने रन आउट करके पवेलियन भेजा। इस दौरान कोहली के जेस्चर ने सबका ध्यान खींचा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से पंजाब के खिलाफ क्रुणाल पांड्या और सुयश ने 2-2 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स की पारी के 9वें ओवर में जोश इंग्लिश ने बॉलर के ऊपर से शॉट लगाया और एक रन लेकर नान स्ट्राइक पर पहुंचे, हालांकि दूसरे छोर से नेहल ने दूसरे रन के लिए दौड़ लगाई, उन्होंने बिना अपने पार्टनर को देखे रन लिया, जिसका फायदा बेंगलुरु ने उठाया। टिम डेविड ने बॉलर की तरफ डायरेक्ट थ्रो किया, जिसे कोहली ने पकड़ा और सीधे कीपर के पास भेज दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज नॉन स्ट्रॉइकर एंड पर जा पहुंचे थे।
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 33 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए। जोश इंग्लिस (29), मार्को यानसेन (नाबाद 25) और प्रियांश आर्य (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। बाएं हाथ के स्पिनर कृणाल (25 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर सुयश (26 रन पर दो विकेट) की फिरकी के सामने पंजाब की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। पांचवें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर प्रियांश आर्य आगे निकलकर लांग ऑफ के ऊपर से मारने के प्रयास में मिड ऑफ पर टिम डेविड को आसान कैच थमा बैठे। प्रियांश ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (22) रन बनाये।
इसके बाद सातवें ओवर में क्रुणाल ने प्रभसिमरन सिंह को भी डेविड के हाथों कैच आउटकरा कर पंजाब किंग्स को दूसरा झटका दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (33) रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर (छह) को रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बनाया। नेहाल वढेरा (पांच) रनआउट हुये। जॉश इंग्लिस 17 गेंदों में (29) और मार्कस स्टॉयनिस (एक) को सुयश शर्मा ने आउट किया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 157 रन बनाये। शशांक सिंह (31) और मार्को यानसन (25) रन बनाकर नाबाद रहे।