रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सुपर फ्लॉप रहे लियाम लिविंगस्टोन को किया बाहर, रोमारियो शेफर्ड को मिली एंट्री
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है। लियाम ने सात मैचों में सिर्फ 87 रन बनाए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 37वें मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब और बेंगलुरु के बीच एक दिन के बाद ही दोबारा मुकाबला हो रहा है, पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। पंजाब अपनी पुरानी टीम के साथ ही उतरी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बदलाव किया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे लियाम लिविंगस्टोन को टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक बदलाव किया है। रोमारियो शेफर्ड को लियाम लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई हैं। रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पाटीदार ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट है और इसमें अधिक परिवर्तन नहीं होगा। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से उन्हें अधिक स्पष्टता मिलेगी।
लियाम लिविंगस्टोन ने सात मैचों में सिर्फ 87 रन बनाए हैं। लियाम ने इस दौरान एक बार अर्धशतक बनाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रहा है। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वे बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को समय देने की आवश्यकता है। देखें कि गेंद कैसा व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
पंजाब किंग्स एकादश : प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु एकादश:- फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।